श्रीलंका की प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या आज तीन दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचीं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि यह सुश्री अमरसूर्या की पहली भारत यात्रा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा से दोनों देशों के घनिष्ठ तथा मैत्रीपूर्ण संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि अपनी यात्रा के दौरान, सुश्री अमरसूर्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से चर्चा करेंगी। वे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी- दिल्ली और हिंदू कॉलेज भी जायेंगी।