मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 24, 2025 11:55 पूर्वाह्न

printer

श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिणी अमरसुरिया ने हिंद महासागर क्षेत्र में परंपरागत और गैर-परंपरागत चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया

श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉ. हरिणी अमरसुरिया ने हिंद महासागर क्षेत्र में परंपरागत और गैर-परंपरागत चुनौतियों से निपटने के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया है। 12वें गाले डॉयलॉग में श्रीलंका की प्रधानमंत्री ने कहा कि सूचना के आदान-प्रदान, नौसेनाओं और तटरक्षक बलों के बीच समन्‍वय तथा विश्‍वास बहाली के उपाय करके 9 परिवहन, अंतर्राष्‍ट्रीय कानूनों और चुनौतियों से निपटा जा सकता है। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के.त्रिपाठी भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।