श्रीलंका की प्रधानमंत्री डॉक्टर हरिनी अमरसूर्या और भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने गांधी जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कोलंबो में प्रधानमंत्री कार्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
समारोह के बाद, भारतीय उच्चायुक्त ने डॉ. अमरसूर्या से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। श्री झा ने उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए श्रीलंका के लोगों के प्रति भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। बातचीत के दौरान, दोनों देशों के बीच बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति में तेजी लाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।