श्रीलंका आज अपना 77वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस अवसर पर कोलंबो में स्वतंत्रता चौक पर समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सैन्य परेड सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किेए गए। इस अवसर पर राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने लोगो को संबोधित किया।
अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने लोगों से राष्ट्र से अतीत की चुनौतियों पर पीछे मुड़कर देखने के बजाय उज्जवल भविष्य के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने आधुनिक, प्रगतिशील राष्ट्र की खोज में एकजुट होने के लिए सभी श्रीलंकाई लोगों की आशा और अपेक्षा पर जोर दिया।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से श्रीलंका के सभी लोगों को 77वें स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह दोनों देशों के लोगों को लाभान्वित करने वाली बहुआयामी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।