श्रीलंका में अरूगम खाड़ी क्षेत्र में हमला करने की योजना बनाने वाले दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता निहाल थलदुवा ने बताया कि कोलम्बो और जाफना क्षेत्र से आतंकी जांच प्रभाग के अधिकारियों ने संदिग्धों को गिरफ्तार किया। घटना की जांच अभी जारी है।
पुलिस ने कहा है कि विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अरुगम खाड़ी में पुलिस कर्मियों, पुलिस विशेष कार्य बल और खुफिया कर्मियों की तैनाती की गई है। अम्पारा जिले में स्थिति अरूगम खाडी पर्यटकों में सरफिंग के लिए बेहद पसंदीदा जगहों में से एक है।