तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले के अक्कराइपेट्टई के बारह मछुआरों को आज सुबह श्रीलंकाई नौसेना ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी नाव को भी जब्त किया गया है। वे मुल्लाइथिवु के पास मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान श्रीलंकाई नौसेना ने अंतरराष्ट्रीय जल में अतिक्रमण करने के आरोप में उन्हें घेर लिया और पूछताछ के लिए मटिलाट्टी बंदरगाह ले गए। फिलहाल वे जाफना की जेल में बंद हैं और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।