मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 8:21 अपराह्न

printer

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर देशभर से श्रद्धालु पहुंचे अयोध्या

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर देशभर से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं।

रामनगरी में उत्साह है, उल्लास है,जय श्री राम की चारों तरफ गूंज है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की यह पहली वर्षगांठ है,इसीलिए देश दुनिया से भक्त अयोध्या पहुंचे हैं,इस खास मौके पर रामलला सोने-चांदी जड़े पीतांबर धारण कर भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव का शुभारंभ किया। प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव के दौरान तीनों दिन 6 लाख श्री राम बीज मंत्र का जाप कर 21 वैदिक आचार्य माहौल को धार्मिकता से सराबोर करेंगे,साथ ही नित्य शाम 6 बजे से 9 बजे तक भगवान रामलला का बधाई गान होगा। इसके अलावा अंगद टीले पर राम कथा प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे,जिनमें आम भक्त शामिल हो सकेंगे,विश्व भर के राम भक्त प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम से जुड़ सकें,इसके लिए दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं।