श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को स्पष्ट किया है कि मंदिर में वीआईपी दर्शन कराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। श्रीरामलला जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की 2 दिवसीय बैठक के बाद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कल लोगों को सतर्क किया कि थोड़ा सा समय बचाने के लिए अनावश्यक पैसे न खर्च करें क्योंकि ट्रस्ट की तरफ से दर्शन के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि चैत्र रामनवमी पर अयोध्या में करीब 25 से 30 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। बीते 10 मार्च को सवा 2 लाख और 17 मार्च को पौने दो लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किये हैं।
Site Admin | मार्च 23, 2024 6:49 अपराह्न
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या में रामलला के मंदिर में वीआईपी दर्शन कराने की कोई व्यवस्था नहीं की है
