जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले की त्रिकुटा पहाडियों पर स्थित श्रीमाता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा की यात्रा, खराब मौसम और भूस्खलन के कारण आज 15वें दिन भी स्थगित है। लगातार बारिश से भूस्खलन के कारण तीर्थस्थल तक का मार्ग बाधित हुआ है और तीर्थयात्रियों का वहां जाना सुरक्षित नहीं है। भूस्खलन और सडकें क्षतिग्रस्त होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अनेक स्थानों पर अवरुद्ध हो गया है। मलबा हटाने और सडक संपर्क बहाल करने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर चल रहा है। मौसम की स्थिति में सुधार होने और मार्ग को सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही यात्रा फिर से शुरू होगी। तीर्थयात्रा स्थगित रहने से स्थानीय व्यवसाय भी प्रभावित हुए हैं। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से धैर्य रखने और अगली सूचना तक मंदिर की ओर अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। अर्धकुवारी में इन्द्रप्रस्थ भोजनालय के पास 26 अगस्त को हुए भूस्खलन के कारण मार्ग बाधित होने के बाद से तीर्थयात्रा स्थगित है।
Site Admin | सितम्बर 10, 2025 12:49 अपराह्न
श्रीमाता वैष्णो देवी यात्रा खराब मौसम और भूस्खलन के कारण 15वें दिन भी स्थगित
