नवम्बर 11, 2025 11:15 पूर्वाह्न

printer

श्रीमाता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, कल दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद फैसला

दिल्ली में कल हुए विस्फोट के बाद रियासी जिला प्रशासन और पुलिस ने श्रीमाता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया है कि तीर्थयात्रियों और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रमुख स्थानों पर निरीक्षण किया जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और तैयारियों की समीक्षा की जा रही है। कटरा के सभी प्रवेश और निकासी स्‍थानों पर विशेष नाके लगाए गए हैं जहाँ वाहनों की जाँच और सत्यापन अभियान तेज़ किए गए हैं।

 

भवन ट्रैक, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों के आसपास अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी के ज़रिए निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने जनता और तीर्थयात्रियों से सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करने, वैध पहचान पत्र साथ रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने का आग्रह किया है। ये कदम पूरी तरह से शांति बनाए रखने और तीर्थयात्रा के निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम के तौर पर उठाए गए हैं।