दूरसंचार, रेल तथा सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि श्रीपैरम्बदूर और मानालूर में एक हजार एक सौ बारह करोड रूपये की लागत से दो इलेक्टॉनिक उद्योग स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने आज श्रीपैरम्बदूर में जेटवर्क इलेक्टॉनिक्स केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद कहा कि अमृत योजना के अन्तर्गत 77 रेलवे स्टेशनों का पुनरोद्धार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में 715 रेल ऊपरगामी सेतू बनाएं जा रहे हैं और आठ वंदे भारत रेलगाडियां चलाई जा रही हैं। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि सरकार सभी भारतीय भाषाओं का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि सभी भाषाओं का संरक्षण किया जाना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
श्री वैष्णव ने सहयोग के लिए राज्य सरकार की सराहना की और कहा कि इलेक्टॉनिक निर्यात में तमिलनाडु का दूसरा स्थान है। उन्होंने बताया कि देश प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शानदार प्रगति कर रहा है।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जेटवर्क इलेक्टॉनिक्स 200 करोड रूपये की लागत से 15 एकड भूमि पर विकसित होगी। इसमें आठ हजार लोगों को काम मिलेगा। इन लोगों में कम से कम 80 प्रतिशत महिलाएं होगी।