मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 8:28 पूर्वाह्न

printer

श्रीनगर में अंतर्राष्ट्रीय मैराथन शुरू , दो हजार खिलाड़ी इस मेगा इवेंट में ले रहे भाग

कश्मीर घाटी आज श्रीनगर में पहली अंतर्राष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी कर रहाी है। इस मेगा इवेंट में दो हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 59 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। खिलाड़ी 42 किलोमीटर फुल मैराथन और 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ रहे हैं।

 

जम्मू-कश्मीर के पर्यटन निदेशक राजा याकूब फारूक ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 29 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और 13 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह मैराथन दुनिया भर में यह संदेश देगी कि कश्मीर घाटी शांतिपूर्ण है और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए उपयुक्त है।