जम्मू-कश्मीर में 270 किलोमीटर लम्बे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए आज फिर खोल दिया गया।
यह राजमार्ग कश्मीर क्षेत्र में खराब मौसम और भारी बर्फबारी के कारण शुक्रवार से दो दिनों के लिए बंद था। एक वरिष्ठ यातायात अधिकारी ने बताया है कि राजमार्ग के दोनों तरफ फंसे हुए सभी वाहनों को मार्ग दे दिया गया है।
उन्होंने कहा कि यात्रियों को सडक मार्ग से यात्रा करने से पहले राजमार्ग की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी गई है। बनिहाल और काजीगुंड मार्ग पर फिसलन के कारण भीड़-भाड़ से बचने और सावधानी से गाड़ी चलाने की भी सलाह दी गई है।
उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र में मुगल रोड, सोनमार्ग करगिल रोड और भद्रवाह-चंबा रोड बर्फ जमने के कारण बंद रहेंगे। श्रीनगर और करगिल के बीच वाहनों की आवाजाही शुरू करने के लिए सीमा सडक संगठन के कर्मी जोजिला दर्रे पर बर्फ हटाने का काम कर रहे हैं।
रेल पटरियों पर बर्फ जमा होने के कारण बंद पडी बारामूला और बनिहाल के बीच की रेल सेवा सीमित गति के साथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शुरू कर दी गई है। श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का हवाई यातायात आज बहाल कर दिया गया। भारी बर्फबारी के कारण कल सभी उडाने रद्द कर दी गई थीं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए शुष्क मौसम का अनुमान व्यक्त किया है।