राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, श्रीनगर गढ़वाल में गणित, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान में एम.एस.सी पाठ्यक्रम शुरू हो रहा है। इन विषयों में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र तीस जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। एनआईटी के पूर्व प्रभारी, कुलसचिव डाक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गणित, रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान के हर पाठ्यक्रम में बीस सीट उपलब्ध हैं। इन विषयों में प्रवेश के लिए एनआईटी आठ अगस्त को लिखित परीक्षा कराएगा और मेरिट के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
Site Admin | जुलाई 18, 2024 2:44 अपराह्न
श्रीनगर गढ़वाल स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई निर्धारित
