देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) को पहली जुलाई से श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर के रूप में स्थापित किया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं को कई लाभ मिलेंगे।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी ने बताया कि उच्च शिक्षा को मजबूत करने के लिए महाविद्यालय को विश्वविद्यालय परिसर में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला 17 जून को हुई उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया।
Site Admin | जून 20, 2025 10:49 पूर्वाह्न
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बना राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी)