धार्मिक कठिनतम यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा के पहले जत्थे को आज सुबह उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश द्वारा आधार शिविर सिंहगाड़ से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया । यात्रा के सफल आयोजन के लिए कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए है । 18,570 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव तक पहुँचने के लिए भक्तो को 32 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ती है तथा बर्फ के छह ग्लेशियरों को पार करना पड़ता है l अधिक ऊंचाई पर स्थित होने के कारण कई बार आक्सीजन की कमी भी हो जाती है । इसीलिए इस यात्रा पर जाने से पहले सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है । इस बार यह यात्रा 27 जुलाई तक चलेगी ।
एस डी एम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि सभी पांच आधार शिविरों सिंहगाड़, थाचड़ू , कुनशा , भीमडवारी और पार्वती बाग़ में लगभग 150 कर्मचारी, अधिकारी, बचाव दल, पुलिस, होम गार्ड व् पोर्टर सेवाए देंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 4500 श्रद्धालुओं ने यात्रा पर जाने के लिए ऑन लाइन पंजीकरण कराया है।
Site Admin | जुलाई 14, 2024 8:59 अपराह्न
श्रीखंड महादेव यात्रा के पहले जत्थे को आधार शिविर सिंहगाड़ से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया
