पिछड़ेपन का धब्बा मिटाकर उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के जमुनहा ब्लॉक ने आकांक्षी ब्लॉकों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश में पहला स्थान हासिल किया है।
वहीं, उत्तर भारत जोन में हरदोई जिले के संडीला ने पहला स्थान, जबकि अमेठी जिले के जगदीशपुर ब्लॉक को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि यहां के अनुशासित लोगों और प्रशासन के समर्पण तथा कड़ी मेहनत का प्रमाण है।