मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 4, 2025 1:47 अपराह्न

printer

उत्तराखंड के विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया

श्रावण मास के सोमवार पर आज प्रदेश के विभिन्न शिवालयों में बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। हरिद्वार में कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान की शिव की आराधना की। बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में सुबह से ही शिवभक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। हाथों में गंगाजल और मन में श्रद्धा लिए भक्तों ने जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। पंडित कैलाश उपाध्याय का कहना है कि सावन का महीना शिव आराधना के लिए अत्यंत पावन होता है। हर सोमवार को श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, लेकिन आज भक्तों की संख्या विशेष रूप से अधिक रही।
चम्पावत जिले के बालेश्वर, मानेश्वर, रिषेश्वर, सपतेश्वर, कांतेश्वर, हरेश्वर, महारुद्रेश्वरआदि शिव मंदिरो में श्रद्धालुओं ने दूध, घी और बेलपत्र के साथ जलाभिषेक कर महादेव के प्रति अपनी आस्था जताई। रिषेश्वर मन्दिर में पूजा करने आई श्रद्धालु सरस्वती अधिकारी और सविता ने बताया कि सावन के महीने में उन्होंने सोमवार का व्रत रख कर घर परिवार के सुख-शांति की कामना करती है।