श्रावण मास की शिवरात्रि पर प्रदेश के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। नीलकंठ महादेव सहित पौराणिक शिव मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को लंबी कतारें लगी रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे।