श्रावणी मेला अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है और आज आखिरी सोमवारी को भक्तों की भारी भीड़ बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ पड़ी है। सुबह 4 बज कर 10 मिनट पर मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण की प्रक्रिया शुरू हो गई और आज करीब चार लाख कांवरियों के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा, स्वास्थ्य और सेवा शिविरों की व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है, प्रशासन और स्वयंसेवी संगठन पूरी सजगता से कार्य में जुटे हैं।
Site Admin | अगस्त 4, 2025 10:03 पूर्वाह्न
श्रावणी मेला अपने अंतिम पड़ाव पर, बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़
