श्राद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न घाटों पर लोग आज अपने पितरों के लिये तर्पण कर रहे हैं। ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर विधि विधान से पितरों का स्मरण कर जलदान करते हुए तर्पण किया।
News On AIR | सितम्बर 29, 2023 3:36 अपराह्न | श्राद्ध पूर्णिमा पितरों तर्पण
श्राद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न घाटों पर लोग अपने पितरों के लिये तर्पण कर रहे हैं
