जुलाई 13, 2025 9:49 अपराह्न

printer

श्रवण मास के पहले सोमवार को लेकर प्रदेश भर के शिव मंदिरों में खास तैयारियां

 

 

श्रवण मास के पहले सोमवार को लेकर प्रदेश भर के शिव मंदिरों में खास तैयारियां की गई हैं। वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया जायेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और कांवड़ यात्रियों के सुगम दर्शन-पूजन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। वाराणसी नगर निगम प्रशासन ने श्रावण माह में मांस और मछली की दुकानें पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है।

कल सावन का पहला सोमवार है, इस के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन को शिवभक्तो का सैलाब उमड़ेगा। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रावण मास के सभी सोमवार को महादेव अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे। सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा का पारंपरिक श्रृंगार किया जाता है। इस दिन बाबा अपने पूरे परिवार-माता पार्वती, कार्तिकेय और गणेश जी के साथ दर्शन देते हैं। यह नजारा केवल साल में एक बार ही देखने को मिलता है और इसे देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसके लिए मंदिर में तैयारी पूरी कर ली गई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला