श्रम और रोजगार मंत्री डॉ० मनसुख मंडाविया ने आज नई दिल्ली में नियोक्ता संघों और केंद्रीय व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ श्रम शक्ति नीति-2025 के मसौदे पर एक त्रिपक्षीय परामर्श की अध्यक्षता की। श्रम और रोजगार मंत्री डॉ० मनसुख मंडाविया ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सामूहिक उद्देश्य एक न्यायसंगत और लचीली कार्य-भूमि के लिए सर्वोत्तम संभव विज़न दस्तावेज़ तैयार करने के लिए प्रभावी सहयोग करना है।
सभी हितधारकों की मंशा पर ज़ोर देते हुए श्रम और रोजगार मंत्री डॉ० मनसुख मंडाविया ने नियोक्ता संघों और व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों से राष्ट्रीय श्रम और रोजगार नीति के मसौदे पर सुझावों का स्वागत किया। उन्होंने यह भी कहा कि परामर्श के कई दौरों में सुझाए गए सुधारों को शामिल करने के बाद ही नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।