श्रम विभाग ने गर्मी को देखते हुए निजी प्रतिष्ठानों, बिल्डरों, नियोजकों और संवेदकों के यहां कार्यरत कामगारों के काम का समय पुननिर्धारित करने का निर्देश दिया है। इस सिलसिले में चैंबर्स ऑफ कॉमर्स को पत्र लिखकर केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय से मिले दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है। नियोजकों को कामगारों के विश्राम की अवधि बढ़ाने, नियमित स्वास्थय जांच कराने और कार्यस्थल पर पेयजल, आइस पैक, प्राथमिक चिकित्सा किट और दवा के साथ इमरजेंसी में एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था रखना है।
Site Admin | मई 11, 2024 5:51 अपराह्न
श्रम विभाग ने कामगारों के काम का समय पुननिर्धारित करने का निर्देश दिया
