छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने राज्य के 33 हजार से अधिक निर्माणी श्रमिकों और उनके परिजनों के लिए रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में करीब साढ़े चौदह करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की है। यह राशि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
यह राशि छत्तीसगढ़ भवन निर्माण और अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा स्वीकृत की गई है।