छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने कल सोमवार को कोरबा जिले के जमनीपाली स्थित शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला में पोषण आहार नाश्ता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री देवांगन ने कहा कि डीएमएफ मद से कोरबा नगरीय क्षेत्र और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों को स्कूल शुरू होने के पहले पौष्टिक नाश्ता प्रदान किया जाएगा। इससे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार होगा। साथ ही विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति में भी सकारात्मक बदलाव आएगा।
उन्होंने कहा कि बच्चों की प्रतिक्रिया के आधार पर इस योजना को पूरे जिले में शुरू किया जाएगा।