मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 5:06 अपराह्न

printer

श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया, 30 करोड़ से अधिक श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया

श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने आज कहा कि असंगठित क्षेत्र के 30 करोड़ 40 लाख से अधिक श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है।

   

राज्‍यसभा में एक लिखित उत्‍तर में श्री मांडविया ने कहा कि यह देश के असंगठित श्रम को समर्थन देने संबंधी सरकार की प्रतिबद्धता और पहल के सामाजिक प्रभाव को रेखांकित करता है। उन्‍होंने कहा कि स्‍व-घोषणा के आधार पर इस पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र का कोई भी श्रमिक पंजीकरण करवा सकता है।

   

असंगठित श्रमिकों के व्‍यापक राष्‍ट्रीय डेटाबेस सृजित करने के लिए सरकार ने वर्ष 2021 में ई-श्रम पोर्टल का शुभारंभ किया था।