अगस्त 13, 2024 8:46 अपराह्न

printer

श्रम कल्याण संगठन रायपुर द्वारा शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न खदानों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन कार्यरत् श्रम कल्याण संगठन रायपुर द्वारा शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न खदानों में काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत कक्षा पहली से लेकर उच्च शिक्षा के लिए एक हजार रूपए से लेकर अधिकतम पच्चीस हजार रूपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

 

इच्छुक छात्र-छात्राएं नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आनॅलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि इकतीस अगस्त और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि इकतीस अक्टूबर निर्धारित है।