नवम्बर 7, 2025 3:18 अपराह्न

printer

श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कतर में सामाजिक विकास शिखर सम्मेलन में अंतर्राष्ट्रीय सत्रों को संबोधित किया

श्रम और रोजगार तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कतर की तीन दिन की यात्रा के दौरान दूसरे सामाजिक विकास विश्व शिखर सम्मेलन में भाग लिया। डॉ. मांडविया ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा नीति आयोग द्वारा आयोजित सत्रों को संबोधित किया और भारत का वक्‍तव्‍य दिया।

 

उन्‍होंने कतर, रूस, रोमानिया, मॉरीसश और यूरोपीय संघ के मंत्रियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी की। अपने संबोधन में डॉ.मांडविया ने सतत सुधारों और डिजीटल नवाचार के माध्‍यम से भारत में हुए बदलावों का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और सामाजिक सुरक्षा 2015 में 19 प्रतिशत से बढ़कर 2025 में 64 प्रतिशत तक पहुंच गई हैं।