देवास जिले में श्रमिकों को रोजगार देने के लिए वन विभाग ने तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू कर दिया है। हरा सोना कहे जाने वाले तेंदू पत्ते का संग्रहण के इस कार्य से करीब 20 हजार कार्डधारक श्रमिक परिवारों को रोजगार मिलना शुरू हो गया है। देवास वन वृत्त अंतर्गत तेंदूपत्ता तोड़ने पर करीब दस करोड़ रुपये खर्च होंगे। देवास वन वृत अंतर्गत लगभग 52 हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरु हो गया है। जिले में इस वर्ष 29 हजार 168 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य 17 वन समितियों के माध्यम से 220 तेदूपत्ता फड़ पर संग्रहण होगा। कार्डधारक श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान आनलाइन माध्यम से किया जाएगा।