छत्तीसगढ़ श्रम विभाग द्वारा ‘श्रमिकों का सशक्तिकरण, भविष्य का निर्माण’ विषय पर रायपुर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के समापन अवसर पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के लिए त्वरित कार्यवाही करें और शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं।
उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा चौरासी लाख श्रमिकों का पंजीयन कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर श्रम मंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग के मैदानी अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।