जून 1, 2024 7:59 अपराह्न

printer

श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही हैः सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। श्री धामी ने आज बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए ये बात कही। उन्होंने कहा कि धामों की क्षमता के अनुरूप यात्रा का संचालन किया जा रहा है और अब यात्रा पूरी तरह व्यवस्थित है, जिससे श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन का अवसर मिल रहा है और यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं से बातचीत भी की और उनसे व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया। इससे पहले उन्होंने श्री बदरी विशाल के दर्शन और पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की।

 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला