सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज नई दिल्ली में 79वें शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में शौर्य वीर – रन फॉर इंडिया 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस आयोजन में सेना के अधिकारियों, सैनिकों, पेशेवर एथलीटों, फिटनेस प्रेमियों और विविध पृष्ठभूमि के नागरिकों सहित दस हजार से अधिक धावकों ने भाग लिया। इस दौड़ के माध्यम से देश के सैनिकों के साहस, अनुशासन और सर्वोच्च बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
शौर्य दिवस भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और अदम्य साहस के सम्मान में प्रतिवर्ष 27 अक्तूबर को मनाया जाता है। वर्ष 1947 में इसी दिन, पैदल सेना के जवान श्रीनगर के बाहरी इलाके से हमलावरों को खदेड़ने वाले पहले भारतीय सैनिक बने और इस प्रकार से उन्होंने जम्मू कश्मीर को पाकिस्तानी हमले से बचाया।
यह दौड़ कई श्रेणियां में आयोजित की गई, जिनमें 18 वर्ष से अधिक आयु के अनुभवी धावकों के लिए 21 किलोमीटर, 10 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ शामिूल है। इसके अलावा 10 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 3 किलोमीटर की पारिवारिक दौड़ भी आयोजित हुई।