मार्च 31, 2024 8:41 अपराह्न

printer

शोलापुर  दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक दिलीप माणे और लातूर से वंचित बहुजन अघाडी के नेता जगदीश माली कांग्रेस में शामिल

महाराष्‍ट्र में सत्तारूढ महायुति गठबंधन को आज उस समय झटका लगा जब शिवसेना के  शोलापुर  दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक दिलीप माणे और लातूर से वंचित बहुजन अघाडी के नेता जगदीश माली आज कांग्रेस में शामिल हो गये। इस अवसर पर महाराष्‍ट्र कांग्रेस अध्‍यक्ष नाना पटोले और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री सुशील कुमार उपस्थित थे।

दिलीप माणे ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड दी थी और शिवसेना में शामिल हो गये थे।