जनवरी 8, 2026 9:07 अपराह्न

printer

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट; बीएसई सेंसेक्स 740 अंक लुढ़का, निफ्टी 264 अंक टूटकर 25 हज़ार 877 पर बंद

देश के प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज करके लगभग एक प्रतिशत नीचे बंद हुए। दोनों सूचकांकों ने दिन की शुरुआत घाटे के साथ की और सत्र के दौरान दबाव में रहे। सेंसेक्स 780 अंक गिरकर 84 हजार 181 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 264 अंक गिरकर 25 हजार आठ सौ 77 पर आ गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के व्यापक बाजार सूचकांक भी घाटे में रहे। मिड-कैप और स्मॉल-कैप दोनों ही सूचकांकों में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे अधिक घाटे में रही कंपनियों में सर्वप्रथम लार्सन एंड टुब्रो 3 दशमलव 3 प्रतिशत से अधिक, टेक महिंद्रा 2 दशमलव 9 प्रतिशत से अधिक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड के शेयर भी 2 दशमलव 7 प्रतिशत से अधिक गिरे। शीर्ष लाभ कमाने वाली कंपनियों में सबसे पहले एटर्नल शून्‍य दशमलव 9 प्रतिशत, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक लगभग आधा प्रतिशत और बजाज फाइनेंस के शेयर भी शून्‍य दशमलव 3 प्रतिशत बढ़े।