शेयर बाजार में मिश्रित वैश्विक संकेतों की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में मंदी का माहौल है। अब से कुछ देर पहले बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 210 अंक गिरकर 81 हजार 400 पर था। निफ्टी सूचकांक भी 36 अंक लुढकर 24 हजार 961 पर था।
Site Admin | अक्टूबर 11, 2024 1:15 अपराह्न
शेयर बाजार: मिश्रित वैश्विक संकेतों की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में मंदी का माहौल
