शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी ने दो सप्ताह की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया है। इसके पीछे का कारण अमरीकी सरकार द्वारा शटडाउन खत्म करना, मजबूत घरेलू बुनियादी ढांचा, उम्मीद से बेहतर दूसरी तिमाही के नतीजे, घटती मंहगाई और बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए की ऐतिहासिक जीत है।
इस सप्ताह, बाजार सभी पांच कारोबारी सत्रों में ऊपर रहा। सेंसेक्स एक हजार 347 अंक बढ़कर 84 हजार 563 पर बंद हुआ। निफ्टी 418 अंक बढ़कर 25 हजार 910 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा बाजार में, भारतीय रुपया, सप्ताह के दौरान आठ पैसे कमजोर होकर डॉलर के मुकाबले 88 रुपये और 74 पैसे पर बंद हुआ।