भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नागरिकता संशोधन कानून-सीएए को लेकर राज्य के लोगों को गुमराह कर रही हैं। वे कूचबिहार जिले के दिनहाटा में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने संदेशखाली में दलित महिलाओं पर अत्याचार किया है। कूचबिहार में 19 अप्रैल को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के साथ मतदान होगा।