अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कल नई दिल्ली में स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट में शिक्षा मंत्रालय ने बताया है कि बैठक में विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 पर चर्चा हुई, जो विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने तथा उन्हें विकसित भारत की यात्रा में योगदान देने के लिए सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है। श्री शुक्ला को विकसित भारत बिल्डथॉन 2025 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है।
Site Admin | अक्टूबर 5, 2025 7:00 पूर्वाह्न
शुभांशु शुक्ला ने स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार से की मुलाकात