केंद्र सरकार ने कहा है कि शुक्रवार तक 614 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में रबी फसल की बुवाई हुई है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने कहा पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 129 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की तुलना में इस वर्ष 133 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दालों की बुवाई हुई है।
कृषि और किसान कल्याण विभाग ने रबी फसल के अंतर्गत बुवाई में शामिल किए गए क्षेत्रों पर प्रगति रिपोर्ट जारी की है। श्रीअन्न और मोटे अनाजों की बुवाई पिछले वर्ष नवंबर महीने में 48 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 49.6 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे में हुई है। जबकि तिलहन की बुवाई 94 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबे में हुई है।