शीर्ष माओवादी बंडी प्रकाश और पी. प्रसाद राव ने आज हैदराबाद में तेलंगाना पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी के समक्ष समर्पण कर दिया।
पुलिस महानिदेशक शिवधर रेड्डी ने कहा कि दोनों माओवादियों को सुरक्षा और पहले से घोषित राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि तेलंगाना में लगभग 64 माओवादी सक्रिय हैं और सरकार समर्पण करने के इच्छुक किसी भी माओवादी की सहायता के लिए तैयार है।