उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने और सर्द पछुआ हवा के प्रभाव से पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक तापामन में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। इसके प्रभाव से ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है। विभाग ने आज पटना, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत इक्कीस जिलों में कोल्ड-डे और कुहासे का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के वैज्ञानिक ने बताया है कि अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने की संभावना है।
Site Admin | जनवरी 6, 2025 11:41 पूर्वाह्न
शीतलहर के प्रकोप के चलते कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में बिहार
