दिसम्बर 31, 2024 6:44 अपराह्न

printer

शीतकालीन यात्रा में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के बावजूद प्रदेश में संचालित शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है। अब तक पंद्रह हजार तीन सौ चौदह तीर्थयात्री चारों धामों के शीतकालीन गद्दीस्थलों की यात्रा कर चुके हैं।

 

मंदिर प्रशासन के अनुसार अब तक सबसे ज्यादा छह हजार चार सौ बयासी श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंच चुके हैं। जबकि पांच हजार एक सौ चार तीर्थयात्री पांडुकेश्वर में भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं।

 

तीन हजार एक सौ चौदह तीर्थयात्रियों ने गंगोत्री धाम के गद्दीस्थल मुखबा में मां गंगा और छह सौ चौदह तीर्थयात्रियों ने यमुनोत्री धाम के गद्दीस्थल खरसाली में मां यमुना की पूजा-अर्चना की है।

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आठ दिसंबर को पंच केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पंच केदार शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया था।