मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 6, 2025 10:47 पूर्वाह्न

printer

शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुखबा और हर्षिल के दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं। शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में प्रधानमंत्री की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री अपने भ्रमण के दौरान आज मुखवा गांव में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे मुखवा व्यू पॉइंट से हिमालय का अवलोकन करेंगे और हर्षिल में उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। वे साहसिक खेल गतिविधियों से जुड़ी रैलियों और ट्रैक्स को हरी झंडी दिखाने के साथ ही एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरे को उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने और शीतकालीन प्रवास स्थलों की राष्ट्रीय पहचान बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।