जनवरी 3, 2025 12:58 अपराह्न

printer

शीतकालीन चार धाम यात्रा से राज्य के पर्यटन क्षेत्र में बड़ा आएगा बदलाव : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड में पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शीतकालीन चार धाम यात्रा एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले के धनोल्टी स्थित सुरकंडा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कहा कि यह यात्रा राज्य के लिए एक बड़ा अवसर है। इस वर्ष अब तक 35 हजार से अधिक श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थलों का दौरा कर चुके हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

 

मुख्यमंत्री ने यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रोपवे व अन्य सुविधाओं पर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। इससे राज्य के पर्यटन क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

 
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला