दिसम्बर 31, 2024 10:45 पूर्वाह्न

printer

शीतकालीन चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार हो रही है बढोतरी

शीतकालीन चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है। चमोली जिले में स्थित शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पिछले 10 दिनों में पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इधर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से राज्य के सभी शीतकालीन यात्रा स्थलों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शीतलहर से बचाव के लिए प्रभावी उपाय करने और रैन बसेरों में ठहरने वालों को सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच, शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर चमोली जिला प्रशासन ने परामर्श जारी किया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी ने बताया कि शीतकालीन प्रवास स्थलों पर बर्फ पड़ने और शीत लहर के चलते यात्रियों को विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने श्रद्धालुओं से शीतकालीन यात्रा पर आने से पहले मौसम की जानकारी, ठंड में स्वास्थ्य देखभाल और यात्रा के दौरान गर्म कपड़े व अन्य आवश्यक सामग्री साथ रखने की अपील की है।