राजधानी में चाणक्यपुरी स्थित इंडिया-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज़ गार्डन में आज से दो दिवसीय वार्षिक शीतकालीन गुलाब प्रदर्शनी शुरु हुई। यह प्रदर्शनी द रोज़ सोसाइटी ऑफ़ इंडिया के साथ मिलकर आयोजित की गई है, जिसमें देश भर के 70 से अधिक तरह के गुलाबों की कारीगरी प्रदर्शित की गई है।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर कहा कि इस तरह के आयोजन नई दिल्ली को हरित, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल स्मार्ट सिटी बनाने के परिषद के विजन के अनुरूप हैं। उन्होंने कहा कि गुलाब की खेती कई शौकीनों के लिए ज़िंदगी भर का जुनून है जो दशकों से अलग-अलग तरह के गुलाबों की देखभाल करते हैं।
प्रदर्शनी रविवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम लोगों के लिए खुली रहेगी।
Site Admin | दिसम्बर 20, 2025 7:36 अपराह्न | शीतकालीन गुलाब प्रदर्शनी शुरू
नई दिल्ली: इंडिया-अफ्रीका फ्रेंडशिप रोज़ गार्डन में दो दिवसीय शीतकालीन गुलाब प्रदर्शनी शुरू