शिवहर से हमारे संवाददाता ने बताया कि मुख्यमंत्री जिले में एक सौ सत्तासी करोड़ रूपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिवहर जिले के पिपराही प्रखंड के मसौढ़ा पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन, अमृत सरोवर, पोषण वाटिका, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई समेत विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे सदर अस्पताल परिसर में मातृ शिशु अस्पताल, जीएनएम स्कूल, एससी-एसटी छात्रावास और शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न स्कूलों भवनों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे।
इसके अलावा श्री कुमार शिवहर प्रखंड कार्यालय के पास बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के नए भवन सहित कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न विकास योजनाओं की स्थिति जानेंगे और लोगों की समस्याओं से भी अवगत होंगे।