शिवहर जिले के सदर प्रखण्ड अंतर्गत मोहारी के पास बागमती तटबंध पर तेजी से कटाव हो रहा है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि बागमती नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के चलते तटबंध के टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रशासन की ओर से कटाव निरोधी कार्य मुस्तैदी से चलाये जा रहे हैं। इधर, खगड़िया जिले से होकर बहने वाली विभिन्न नदियों के जलस्तर में वृद्धि से जिले के आधे दर्जन से अधिक स्थानों पर कटाव से दर्जनों गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
स्थानीय सांसद राजेश वर्मा ने अलौली प्रखंड के चेराखेरा पंचायत के विभिन्न गांवों में कटाव का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये।