सितम्बर 2, 2023 7:56 अपराह्न | मुंबई-शिवसेना

printer

शिवसेना-उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से एकता बनाए रखने को महत्‍व देने पर बल दिया

शिवसेना-उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं से एकता बनाए रखने, महत्‍वपूर्ण मुद्दों के समाधान तथा जन-कल्‍याण के कार्यों को महत्‍व देने पर बल दिया है। मुंबई में आज पार्टी की आधिकारिक बैठक में श्री ठाकरे ने सौर मिशन के सफल प्रक्षेपण पर इसरो को बधाई दी। विपक्षी गठबंधन – आई एन डी आई ए की हाल में हुई बैठक का जिक्र करते हुए श्री ठाकरे ने कहा कि गठबंधन ने देश के सामने एक स्‍पष्‍ट राष्‍ट्रीय एजेंडा रखा है। उन्‍होंने विभिन्‍न दलों के बीच राज्‍यों में सीट बटवारे के मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया। श्री ठाकरे ने उम्‍मीद जताई कि सभी दल व्‍यापक हित में राजनीतिक मतभेदों को दूर करने में सफल रहेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला